बई नगर निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गठबंधन की घोषणा कर दी है। ठाकरे परिवार के मिलन के बाद बीएमसी चुनाव एक नया मोड़ आया है। वहीं, सत्ताधारी महायुति का हिस्सा अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अगले महीने होने वाले चुनाव में नया ट्विस्ट ला सकती है।
एनसीपी (अजित पवार) स्वतंत्र अभियान शुरू कर सकती है। पवार और सीनियर नेता सुनील तटकरे शाम 7 बजे अनुशक्तिनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह वही इलाका है जिसका प्रतिनिधित्व पार्टी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक करती हैं, जो महायुति के बाकी सदस्यों के साथ चल रहे विवाद के केंद्र में हैं।