किसान के बेटे का भारतीय सेना में चयन ।

चमरियांव (सुल्तानपुर) निवासी नितीश आर्या पुत्र संजय कुमार का भारतीय सेना  (artillary department) में चयन होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। नीतीश आर्या
महज 20 वर्ष की आयु में अपने पहले ही प्रयास में भारतीय सेना भर्ती फिजिकल टेस्ट में Super excellent running मारकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कर्नल द्वारा टीशर्ट और टोपी देकर सम्मानित किया गया। आर्या ने इंडियन आर्मी में चयनित होकर अपने परिवार, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नीतीश आर्या की इस सफलता पर ग्रामवासियों और शुभचिंतकों ने उन्हें और उनके पिता को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बताते चले कि कुछ ही महीने पहले इनके बड़े भाई नवीन कुमार बब्बन जी का चयन उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सेवा में हुआ था और अब छोटे भाई नितीश आर्या हुआ है। जिससे पूरा क्षेत्र इन दोनों भाइयों के गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है और साथ परिवार वालों के खुशी का ठिकाना नहीं है। इस अवसर पर विवेक कुमार ‘रानू’ (प्रबंधक) संजय कुमार, लल्लन कुमार, असहाब, संदीप, सचिन व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *